सरकारी विज्ञापन नहीं मिलने के विरोध में कश्मीर के अखबारों ने मुख्य पेज को खाली छोड़ जताया विरोध

कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने पिछले महीने कहा था कि राज्य सरकार ने दो बड़े दैनिक अखबारों ग्रेटर कश्मीर और कश्मीर रीडर को विज्ञापन देना बंद कर दिया है.

कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने पिछले महीने कहा था कि राज्य सरकार ने दो बड़े दैनिक अखबारों ग्रेटर कश्मीर और कश्मीर रीडर को विज्ञापन देना बंद कर दिया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सरकारी विज्ञापन नहीं मिलने के विरोध में कश्मीर के अखबारों ने मुख्य पेज को खाली छोड़ जताया विरोध

कश्मीरी अखबारों ने रविवार को खाली छोड़ा मुख्य पेज

कश्मीर घाटी में छपने वाले अधिकतर अखबारों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दो अखबारों को 'बिना किसी कारण' विज्ञापन नहीं देने के कारण अपने मुख्य पेज (पहले पन्ने) को खाली छोड़ विरोध जताया. कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने पिछले महीने कहा था कि राज्य सरकार ने दो बड़े दैनिक अखबारों ग्रेटर कश्मीर और कश्मीर रीडर को विज्ञापन देना बंद कर दिया है. संगठन ने कहा था कि इसके पीछे न ही कोई औपचारिक जानकारी दी गई और न ही कोई कारण बताया गया.

Advertisment

विरोध के तौर पर रविवार को घाटी में बड़े अंग्रेजी और ऊर्दू अखबारों ने अपने मुख्य पेज को खाली छोड़ दिया. मुख्य पृष्ठ पर सिर्फ केईजी का संदेश लिखा गया था, 'बिना कोई कारण बताए ग्रेटर कश्मीर और कश्मीर रीडर को सरकारी विज्ञापन नहीं देने से मना करने के विरोध में.'

केईजी के प्रवक्ता ने कहा कि गिल्ड और कश्मीर एडिटर्स फोरम ने शनिवार को निर्णय लिया था कि कश्मीर में मीडिया को 'बर्बाद' करने के सरकार के कदम के खिलाफ अखबारों के मुख्य पेज को खाली छोड़ा जाएगा.

केईजी और एडिटर्स फोरम ने घाटी के प्रेस क्लब में रविवार को विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किया. केईजी के महासचिव और डेली कश्मीर इमेजेज के एडिटर बशीर मंजार ने कहा, सरकार का निर्णय राज्य और कश्मीर में पत्रकारिता की स्थिति को प्रभावित करने जैसा है.

और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में अभी क्यों नहीं होंगे विधानसभा चुनाव? देखें 6 लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख

इससे पहले कश्मीर एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा था, 'अत्यंत दुखी के साथ, कश्मीर एडिटर्स गिल्ड ने सूचित करना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने दो बड़े दैनिक अखबारों को विज्ञापन देना बंद कर दिया है.'

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir जम्मू कश्मीर कश्मीर kashmir Newspapers government ads greater kashmir kashmir reader kashmir editors guild कश्मीर रीडर ग्रेटर कश्मीर
Advertisment