जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने शोपियां में एनसी कार्यकर्ता को गोली मारी

आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में नेशनल कांफ्रेंस के (एनसी) एक कार्यकर्ता को सोमवार को गोली मार दी.

आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में नेशनल कांफ्रेंस के (एनसी) एक कार्यकर्ता को सोमवार को गोली मार दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने शोपियां में एनसी कार्यकर्ता को गोली मारी

आतंकवादियों NC कार्यकर्ता को गोली मारी (सांकेतिक तस्वीर)

आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में नेशनल कांफ्रेंस के (एनसी) एक कार्यकर्ता को सोमवार को गोली मार दी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने एनसी कार्यकर्ता सजाद अहमद पर चित्रगाम कलां गांव में सोमवार शाम गोलीबारी की. पुलिस के एक सूत्र ने कहा, 'उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.'

Advertisment

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दक्षिण कश्मीर के वेरीनाग के नौगाम में बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. जिलरे बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मोहम्मद मीर ने दम तोड़ दिया.

Source : IANS

Terrorist Shopian Jammu Kashmir NC worker
Advertisment