New Update
असिया अंद्राबी (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को यहां महिलाओं के अलगाववादी समूह 'दुख्तरान-ए-मिलत' की प्रमुख असिया अंद्राबी के घर की तलाशी ली।
Advertisment
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए टीम ने बुचपोरा इलाके में तलाशी ली। इस कार्रवाई के दौरान जम्मू एवं कश्मीर पुलिस भी उसके साथ थी।
एनआईए ने 6 जुलाई को अंद्राबी व उसकी दो सहयोगियों फहमीदा सोफी व नहीदा नसरीन को गिरफ्तार कर दिल्ली भेज दिया था।
और पढ़ें: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना को पुलिस हिरासत में भेजा
Source : IANS