logo-image

जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अशरफ भट्ट के घर पर ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अशरफ भट्ट के घर पर ग्रेनेड हमला

Updated on: 16 Apr 2019, 01:19 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद घाटी में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इसे लेकर यहां के लोगों में दहशत का माहौल है.    

आतंकवादियों ने आज त्राल में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड घर के बाहर ही फट गया. बताया जा रहा है कि वह अनंतनाग संसदीय सीट के उम्मीदवार हसनैन मसूदी का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उनके घर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया.

बता दें कि देश में अभी चुनाव का माहौल है. घाटी में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसाने वाली कार्रवाई की जा रही है. यहां के कुछ लोग चुनाव भी नहीं चाहते हैं. चुनाव में संप्रदायिक विवाद फैलाने के लिए इस तरह के हमले किए जा रहे हैं.