जम्मू-कश्मीर : CRPF के दो कांस्टेबल ने 14 वर्षीय नगीना को डूबने से बचाया, DG ने किया सम्मानित

सीआरपीएफ महानिदेशक ने दोनों सीआरपीएफ जवान एम.जी नायडू और नल्ला उपेंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

सीआरपीएफ महानिदेशक ने दोनों सीआरपीएफ जवान एम.जी नायडू और नल्ला उपेंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : CRPF के दो कांस्टेबल ने 14 वर्षीय नगीना को डूबने से बचाया, DG ने किया सम्मानित

Nageena a 14 year old girl was saved from drowning in Baramulla CRPF

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सीआरपीएफ ने एक 14 वर्षीय लड़की को डुबने से बचा लिया. सीआरपीएफ जवान एम.जी नायडू और नल्ला उपेंद्र ने नगीना को डुबने से बचाया. यह घटना सोमवार को हुई. नगीना पानी में डूब रही थी तभी सीआरपीएफ के जवान ने अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए लड़की के बचा लिया. कांस्टेबल के इस काम को हर लोग सराह रहे हैं.

Advertisment

 

सीआरपीएफ महानिदेशक ने दोनों सीआरपीएफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. कांस्टेबल एम. जी नायडू और नल्ला उपेंद्र को सोमवार को इस शानदार काम के लिए प्रदर्शन किया. दोनों कांस्टेबल ने नगीना को डूबने से बचा लिया. पानी से निकालने के बाद नगीना की तबियत खराब हो गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगीना की तबियत अभी स्थिर बनी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • crpf के कांस्टेबल ने डूबती हुई लड़की को बचाया
  • 14 वर्षीय नगीना डूब रही थी
  • अस्पताल में कराया भर्ती
jammu-kashmir CRPF Nageena MG Naidu Nalla Upendra
      
Advertisment