जम्मू-कश्मीर: आर्मी जवान औरंगजेब के शव को उसके पैतृक गांव लाया गया, जुटी भारी भीड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों का शिकार बने सेना के जवान औरंगजेब के शव को पुंछ जिले में उसके गांव सैलानी लाया गया है, जहां उसे दफनाया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों का शिकार बने सेना के जवान औरंगजेब के शव को पुंछ जिले में उसके गांव सैलानी लाया गया है, जहां उसे दफनाया जाएगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आर्मी जवान औरंगजेब के शव को उसके पैतृक गांव लाया गया, जुटी भारी भीड़

औरंगजेब के शव को उसके गांव लाया गया (फोटो: ANI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों का शिकार बने सेना के जवान औरंगजेब के शव को पुंछ जिले में उसके गांव सैलानी लाया गया है, जहां उसे दफनाया जाएगा।

Advertisment

औरंगजेब के शव को पुंछ लाए जाने के बाद उसके गांव में भारी भीड़ जुटी।

पुलवामा के गुसो इलाके से बीते गुरुवार को आर्मी जवान औरंगजेब का शव गोली से छलनी किया हुआ बरामद किया गया था।

ईद की छुट्टी पर अपने घर लौट रहे औरंगजेब को आतंकियों ने गुरुवार को ही अपहरण किया था और पूछताछ के बाद उसकी जान ले ली थी।

औरंगजेब की हत्या उसी दिन हुई थी जिस दिन 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या हुई थी।

शहीद औरंगजेब के पिता मो हनीफ ने केंद्र सरकार को कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को एक साइड से सफाया कर देना चाहिए।

मो हनीफ ने कहा, 'मैं नरेन्द्र मोदी को 72 घंटों की मोहलत देता हूं उनका सफाया किया जाय नहीं तो हम खुद बदला लेने के लिए तैयार हैं। आखिर यह सब कब तक होता रहेगा।'

साथ ही उन्होंने कहा, 'श्रीनगर में बैठे सभी पार्टी के नेता लोगों को मरवा रहे हैं। चाहे वो बीजेपी का हो या एनसी या कांग्रेस का हो, इन सभी को कश्मीर से बाहर निकाला जाय।'

औरंगजेब से आतंकियों से की गई पूछताछ का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें आतंकी अपने सहयोगियों के एनकाउंटर में उसके शामिल होने की बात पूछ रहे हैं।

औरंगजेब सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान था और शोपियां में तैनात था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद

HIGHLIGHTS

  • पुलवामा में औरंगजेब का शव गोली से छलनी किया हुआ बरामद किया गया था
  • औरंगजेब के शव को पुंछ जिले में उसके गांव सैलानी लाया गया है
  • औरंगजेब सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान था और शोपियां में तैनात था

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army poonch Pulwama Aurangzeb
Advertisment