दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम ज़िले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के कैंप पर हमला बोल दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम कुछ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर खुले आम गोलीबारी शुरु कर दी।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये हमला कुलगाम ज़िले के नीलू में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुआ है। हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी की घटना में सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि अधिकारी अब तक किसी भी हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाये हैं।
इस बारे में जब अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- Exclusive Video: मध्यप्रदेश के जबलपुर के खमरिया में सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 20 से ज्यादा लोग घायल
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले, यूनिवर्सिटी की स्वतंत्रता पर पाबंदी ठीक नहीं, नयापन और उदार मूल्यों को मिले जगह
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के शुद्धिकरण पर बोले अखिलेश, 'सत्ता में लौटा तो सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाऊंगा'
Source : News Nation Bureau