/newsnation/media/media_files/2025/04/23/qpnpkI4b8DAElvhqBNXk.png)
Amit Shah
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हो गया है. हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है. मौत का आकंड़ा बढ़ने की भी आशंका है. आतंकी हमले के चलते सरकार अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा को बीच में रद्द करके नई दिल्ली पहुंच गए हैं. सुबह 11 बजे सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी.
शाह का पहलगाम दौरा
इस बीच जानकारी सामने आई है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पहलगाम पहुंचने वाले हैं. पहलगाम में आतंकियों ने जहां कारयतापूर्वक हमला किया था, शाह वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. बता दें, शाह मंगलवार देर शाम से कश्मीर में हैं. आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने सऊदी से शाह को कश्मीर जाने का आदेश दिया था.
#WATCH | J&K | Security heightened in Pahalgam following the #PahalgamTerroristAttack.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Visuals deferred by unspecified time.) pic.twitter.com/LZlBtwsISJ
#WATCH | J&K | Security heightened in Srinagar in wake of the #PahalgamTerroristAttack that took place yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2025
A collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack has been made. pic.twitter.com/Qqje2Z4xgS
पीएम मोदी ने की बैठक
सऊदी दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आंतकी हमले के मद्देनजर एक बैठक की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi took a briefing meeting with EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and other officials in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir pic.twitter.com/F1LnHakHrU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
दुनिया भर के नेताओं ने जताया दुख
कश्मीर में हुई टार्गेट किलिंग से हर कोई सदमें में हैं. देश दुनिया के नेताओं ने भारत और मृतकों के परिजनों ने संवेदनाएं जताई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित दुनिया भर के नेता मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं.
कश्मीर से वापस लौट रहे पर्यटक
जम्मू-कश्मीर घूमने गए पर्यटक अब वापस लौटने लगे हैं. पर्यटकों के एक समूह ने कहा कि हमें आज पहलगाम जाना था लेकिन उन्होंने हमले के कारण अपना प्लान रद्द कर दिया है. वे अब दिल्ली वापस जा रहे हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | A group of tourists with a schedule to visit Pahalgam today, terminate the plan and are now returning to Delhi in view of #PahalgamTerroristAttackhttps://t.co/bCZmHdlOAmpic.twitter.com/lKjPe6E7AY
— ANI (@ANI) April 23, 2025