महबूबा और उमर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला

कश्मीर की एक छात्रा की बांग्लादेश में मौत हो गई थी, वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महबूबा और उमर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक कश्मीरी छात्रा के शव को बांग्लादेश से वापस लाने में मदद की अपील की है. अनंतनाग जिले की रहने वाली कुरातुल ऐन की शनिवार को बांग्लादेश में मौत हो गई थी. वह वहां ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय सुषमा स्वराज जी, कुरातुल ऐन, एक कश्मीरी छात्रा की बांग्लादेश में मौत हो गई है. वह ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी. आपसे अनुरोध है कि मृतका के शव को उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद करें.

Advertisment

यह भी पढ़ें - जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर उपराष्ट्रपति ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रिय सुषमा स्वराज साहिबा, मैंने इस बाबत अनंतनाग में एक पत्रकार के मार्फत आग्रह प्राप्त किया है. बांग्लादेश में ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में कुरातुल ऐन के सहपाठियों ने उसे खो दिया है. परिवार युवती के शव को वापस लाने में मदद चाहता है.

Source : IANS

Sushma Swaraj Omar abdullah jammu-kashmir External Affairs Minister Mehbooba Mufti Bangladesh
      
Advertisment