logo-image

गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर मंथन जारी, बड़े फैसले की उम्मीद

गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर मंथन जारी, बड़े फैसले की उम्मीद

Updated on: 06 Jul 2021, 04:37 PM

नई दिल्ली:

गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक चल रही है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला बैठक की अध्यक्षता कर हैं. जिसमें गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस और जम्मू और कश्मीर के आला अधिकारी मौजूद हैं. आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू टेक्निकल एयरबेस पर हुए ड्रोन हमला किया गया था, ​जिसकी जांच और भविष्य के ड्रोन के खतरों से निपटने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा संभव है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर राज्य में आतंकी संगठनों की तरफ से पाकिस्तानी इंटरनेट, पाक के टेलीकॉम सिग्नल और पाक के सिम कार्ड का इस्तेमाल करके सीमा पर कई गतिविधियां की जा रही हैं. सिक्योरिटी एजेन्सियों के प्रमुखों के साथ गृह सचिव इसे रोकने की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार ड्रोन से हमले के लिए पाकिस्तान के मोबाइल टावर का भी इस्तेमाल आतंकी गुट की तरफ़ से करने की आशंका है, ऐसे में पाक के वो टॉवर जो कि भारत पाक सीमा के नजदीक है खतरनाक साबित हो सकते हैं. इस पर कैसे रोक लगाई जाई इस मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.