Mata Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश के तमाम धार्मिक स्थलों खास तौर पर जम्म-कश्मीर स्थित धर्म स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से ही सरकार और प्रशासन की ओर से कई तरह के कदम भी उठाए गए. इस बीच माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को दी जाने वाली हेलीकॉप्टर की सुविधा स्थगित कर दी गई थी. अब बोर्ड ने 7 दिन बाद एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू कर दिया है.
श्रद्धालुओं के लिए आई अच्छी खबर
माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते श्री माता वैष्णो देवी दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिली थी. यही वजह है कि श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा को देखते हुए न सिर्फ ताराकोट मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को स्थगित किया साथ ही हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी स्थगति कर दिया गया था.
सीजफायर के बाद सामान्य हालात
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर ऐलान के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं. लिहाजा श्राइन बोर्ड की ओर से एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा को बहाल कर दिया गया है. आप भी अगर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है.
बता दें कि हेलीकॉप्टर के अलावा भवन मार्ग पर चल रहे बैटरी कार सेवा, पिट्ठू और अन्य सेवाएं पहले की तरह की चालू हैं. भैरव घाटी के बीच चलने वाली रोपवे केबल सर्विस भी पहले की तरह सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं.
मौसम भी हुआ सुहावना
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिन से मौसम का मिजाज भी सुहावना हो रखा है. घाटी में तेज हवाओं के साथ-साथ कई जगहों पर बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी है.
'टेस्ट क्रिकेट में वहीं सफल हुए', विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब अनुष्का ने ये क्या पोस्ट कर दिया?