New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/08/er-59.jpg)
माता वैष्णो देवी भवन( Photo Credit : News Nation)
कटरा माता वैष्णो देवी भवन के साथ बने कैश काउंटर में आज अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि भीषण आग 4.30 बजे के आस पास लगी.
बता दें कि माता वैष्णो देवी दरबार के ठीक साथ मे है कैश काउंटर जहां पर आग लगी है. फ़िलहाल श्राइन बोर्ड और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. किसी भी तरह के नुकसान की खबर फ़िलहाल नहीं है. खबर आ रही है कि वैष्णो देवी भवन पर कैश काउंटर पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग करीब 45 मिनट तक लकागि रही. आग 4.15 बजे के आस पास लगी थी जिसे शाम 5 बजे तक काबू पा लिया गया. खबर है कि आग लगने के चलते कैश काउंटर में मौजूद पैसे भी जल गए.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
Mata Vaishno Devi Yatra
भीषण आग
वैष्णो देवी भवन
वैष्णो देवी भवन आग
Fire at Vaishno Devi Mandir
Vaishno DEvi Mandir
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us