New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/13/breakingnew-62.jpg)
महबूबा मुफ्ती ने कहा, हमने सरकार को पहले ही चेताया था कि राज्य में आग से खेलने की शुरुआत कर दी गई है. अगर लद्दाख को अलग डिविजन बनाया गया है तो पीर पंजाल और चेनाब के लिए भी डिविजन बनाए जाने चाहिए अन्यथा वहां के लोग असहज हो सकते हैं. महबूबा ने यह भी कहा- अफजल गुरु की फांसी को लेकर हमने राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था और उसका शव परिजनों को सौंपने की भी मांग की थी.
Advertisment
M Mufti: We had warned the govt of consequences if divisions were created selectively,want to tell Centre that you will be playing with fire,if you created Ladakh division from Kashmir.Pir Panjal and Chenab division must also be created else there will be agitations there as well pic.twitter.com/NHUFV9dnUp
— ANI (@ANI) February 13, 2019