जम्मू-कश्मीर में कुछ ढील के साथ बढ़ाया गया लॉकडाउन

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को कुछ सार्वजनिक गतिविधियों में आंशिक छूट के साथ केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों के लिए सोमवार से प्रभावी नए लॉकडाउन के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को कुछ सार्वजनिक गतिविधियों में आंशिक छूट के साथ केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों के लिए सोमवार से प्रभावी नए लॉकडाउन के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Lockdown extended with some relaxation in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में कुछ ढील के साथ बढ़ाया गया लॉकडाउन( Photo Credit : IANS)

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को कुछ सार्वजनिक गतिविधियों में आंशिक छूट के साथ केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों के लिए सोमवार से प्रभावी नए लॉकडाउन के दिशानिर्देश जारी किए हैं. आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 24 के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और तकनीकी/कौशल विकास संस्थान 15 जून तक छात्रों को ऑन-कैंपस/इन-पर्सन शिक्षा प्रदान करने के लिए बंद रहेंगे. सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर 15 जून तक बंद रहेंगे. सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, क्लब, जिम, स्पा, मसाज सेंटर और पेड पार्क बंद रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें :नाहरगढ़ किले के पीछे प्राचीन बुर्ज पर पड़ी बुरी नजर, समुदाय विशेष ने किया कब्जे का प्रयास

शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में तीन दिन नाई की दुकानें, सैलून/पार्लर खुले रहेंगे. सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, पहले से लागू एसओपी के अधीन. रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, जबकि वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात को आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगा. रेस्टोरेंट और होटल सिर्फ इन-हाउस गेस्ट और होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे. 'रेड' के रूप में वगीर्कृत पांच जिलों में सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें :अस्पतालों की गंदगी ब्लैक फंगस का बड़ा कारण : डॉ. एसएम सिंह

जम्मू-कश्मीर में 2,256 नए मामले, 29 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड प्रसार में गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 2,256 नए मामले सामने आए. इस महामारी के कारण बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 823 मामले और 20 मौतें हुई. इसी तरह कश्मीर संभाग से 1,433 मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 3,805 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

जम्मू-कश्मीर में अब तक 288,940 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 247,393 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,870 लोगों ने दम तोड़ दिया है. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,677 है, जिनमें से 14,357 जम्मू संभाग से और 23,320 कश्मीर संभाग से हैं.

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में कुछ ढील के साथ बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर 15 जून तक बंद रहेंगे
  • जम्मू-कश्मीर में 2,256 नए मामले, 29 लोगों की मौत
lockdown लॉकडाउन Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर lockdown extended Mini lockdown मिनी लॉकडाउन Lockdown extended in Jammu and Kashmir
      
Advertisment