सुबह होते ही एलओसी पर एक बार फिर से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ये फायरिंग बिम्बर गली सेक्टर के पास हो रही है। सुबह 5 बजे से ये फायरिंग शुरु हुई है इस दौरान भारी मात्रा में मोर्टार भी दागे गए हैं।
हालांकि भारतीय सेना सभी तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ कैंप और पुलिस चौकियों पर सिलसिलेवार आतंकी हमला हुआ है।
लाइव अपडेट्स
# पाकिस्तान के नौशेरा में फिर से सीज़ फायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
महज चार घंटों के भीतर कश्मीर में आतंकियों ने सिलसिलेवार तरीके से हमला करते हुए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस चौकियों को निशाना बनाया। आतंकियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों से चार रायफल भी लूट लिए।
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। सबसे पहला हमला पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मौजूद सीआरपीएफ कैंप पर हुआ, जिसमें 9 जवान घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
सिलसिलेवार आतंकी हमलों से दहली घाटी, जैश-ए-मोहम्मद और अल उमर मुजाहिद्दीन ने ली जिम्मेदारी
Source : News Nation Bureau