जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारी फायरिंग, सीजफायर के जवाब में भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

सीमा के पास वाले इलाके में रहने वाले लोगों के घर से कई मोर्टार और बुलेट मिले हैं। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि हमारी सेना इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारी फायरिंग, सीजफायर के जवाब में भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

एलओसी पर गोलीबारी जारी (पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर शनिवार दोपहर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीज़फायर उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि पूंछ सेक्टर में एलओसी के पास पाक सैनिकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है।

Advertisment

सीमा के पास वाले इलाके में रहने वाले लोगों के घर से कई मोर्टार और बुलेट मिले हैं। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि हमारी सेना इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में छकन दा बाग सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, वहीं घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।

बता दें कि सीजफायर हमले का सिलसिला एक महीने से जारी है। एलओसी के पास अलग-अलग इलाक़ों में लगभग हर रोज़ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है।

दरअसल इन हमलों का मकसद होता है भारतीय सीमा में घुसपैठ कराना। पाकिस्तान पहले बार्डर पर सीज़फायर करता है और भारतीय सेना जब जवाब देने में व्यस्त होती है तो आवाज़ के शोरगुल में नज़रे बचाकर घुसपैठिये सीमा में दाखिल हो जाते हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

army jawans Killed jammu-kashmir Ceasefire Violation Poonch Sector indian-army
      
Advertisment