जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में आतंकियों ने हमला बोल दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बनिहाल में सशस्त्र सीम बल के 14 बटालियन पर आतंकी हमला हुआ है।
इस आतंकी हमले में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल है। घायल जवान को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हमला सशस्त्र सीम बल के 14 बटालियन टुकड़ी पर किया गया है। इन पर बनिहाल सुरंग की देखभाल की ज़िम्मेदारी थी।
#UPDATE One SSB Head Constable lost his life in terrorist attack on SSB camp in J&K. Another jawan is injured, admitted to hospital. pic.twitter.com/psAqWbLCo8
— ANI (@ANI) September 20, 2017
गौरतलब है कि बुधवार को ही अनंतनाग पुलिस ने हिज़बुल मुज़ाहिदीन आतंकी आदिल अहमद भट्ट को बिजबेहारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
अमित शाह ने राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों के कामकाज का मांगा हिसाब
Source : News Nation Bureau