/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/59-armynew.jpg)
File photo- Getty Image
जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी को मार गिराया है। हालांकि की आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ खत्म हो चुका है और सुरक्षाबल वहां सर्च ऑपरेशन चला रहा है ताकि कोई आतंकी बच ना जाए। त्राल में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चार से पांच शीर्ष आतंकियों को घेर रखा था।
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इसी दौरान स्थानीय प्रदर्शनकारियों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प हो गई, जिससे अभियान बाधित हो गया।
#UPDATE Tral (J&K) encounter: Two terrorists have been gunned down by security forces, operation ends. combing underway
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
भीड़ ने एक अर्धसैनिक बल के जवान की पिटाई कर उसे घायल कर दिया और उसकी राइफल छीन ली। पुलिस ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद हाफू नाजनीनपोरा गांव की घेराबंदी की थी।
और पढ़ें: कैंसास हेट अटैक: मारे गए भारतीय ने पत्नी से कहा था- अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा बल के जवान जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों पास पहुंचे, उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जबाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की।'
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय कुछ शीर्ष आतंकवादियों के वहां छुपे होने की सूचना थी। मुठभेड़ रुकवाने के लिए स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। यहां तक कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक हवलदार को भीड़ ने पीट दिया और उसकी राइफल छीन ली। घायल हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि विरोध के बावजूद रात 8.30 बजे तक आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था।
और पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की
Source : News Nation Bureau