/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/44-Srinagar.jpg)
श्रीनगर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला (फोटो-PTI)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि एक आतंकवादी ने जहांगीर चौक इलाके से गुजर रहे सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंक दिया और वह सड़क पर फट गया। इलाके की घेराबंदी की गई है।
श्रीनगर के एसएसपी ने कहा, 'एक बदमाश ने वहां मौजूद सुरक्षा बल पर ग्रेनेड फेंका लेकिन वह उसके पास ही फट गया जिस कारण वह खुद भी जख्मी हो गया।'
विस्फोट की जगह सचिवालय के करीब है, जहां मुख्यमंत्री व उनके कैबिनेट सहयोगियों व शीर्ष नौकरशाहों के दफ्तर हैं।
Jammu and Kashmir: Persons injured in Jehangir Chowk grenade attack brought to SMHS Hospital in Srinagar for treatment. pic.twitter.com/6hwMOljiYl
— ANI (@ANI) September 7, 2017
और पढ़ें: पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, सेना के दो पोर्टर घायल
Source : News Nation Bureau