logo-image

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है।

Updated on: 06 May 2017, 10:44 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक की मौत
  • बंदूकधारियों ने ट्रैफिक हटा रहे पुलिकर्मियों पर मीर बाजार इलाके में हमला किया, हमले में 3 अन्य घायल

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। आतंकियों के इस हमले में 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य घायल हैं।

आतंकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अनंतनाग के काजीकुंड में गश्ती दल पर हमला किया।

अधिकारियों ने बताया, 'बंदूकधारियों ने ट्रैफिक हटा रहे पुलिकर्मियों पर मीर बाजार इलाके में हमला किया। जिसमें कई घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

आतंकियों ने ऐसे समय पुलिस को निशाना बनाया है जब शनिवार को शोपियां और पुलवामा जिले में सरकार ने कैश ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी है। आतंकी लगातार बैंकों को निशाना बना रहे थे।

पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व दो बैंककर्मियों की हत्या कर दी।

यह घटना पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया।

गुरुवार (4 मई) को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए हमला किया था। हमले में 2 जवान जख्मी हो गए थे। वहीं आर्मी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में छात्रों ने लहराए पाकिस्तानी झंडे, हिंसा में 20 से अधिक घायल

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें