सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर हो गया। सेना ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा में बामनू गांव में कार्रवाई की थी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा पुलिसबल भी इस अभियान में शामिल हुए और यह अभी भी जारी है।
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे। इस ऑपरेशन में शीर्ष लश्कर कमांडर बशीर लश्करी मारा गया था। इसके अलावा क्रॉस फायरिंग में दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी, जिसमें एक महिला थी। इसके अलावा कई घायल हो गए थे।
#UPDATE J&K: One terrorist has been gunned down by security forces in Pulwama's Bamnoo. Operation continues pic.twitter.com/CwkcfW4L3l
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
सुरक्षाबलों ने एसएचओ फिरोज डार की शहादत के जिम्मेदार शीर्ष लश्कर कमांडर आतंकी बशीर लश्करी को घेर लिया था। ऑपरेशन में मारे गए दूसरे आतंकी का नाम आजाद मलिक था।
OROB को मानने के लिए भारत पर चीनी सेना सीमा पर बना रही है दबाव: चीनी मीडिया
Source : News Nation Bureau