सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (एएनआई)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में घेरे गए दोनों आतंकियों को मार दिया गया है। मारे गए आतंकियों में बशीर लश्करी भी शामिल है। पुलिस ने इन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियो के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और दूसरा आतंकी आज़ाद मलिक की मौत हो गई है।
सुबह सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक घर के अंदर 2-3 आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स और अनंतनाग पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरु करते हुए घर पहुंचे।
J&K: Two LeT terrorists, Bashir Lashkari & Azad Malik, gunned down by security forces during an encounter in Anantnag. pic.twitter.com/CAVhvSD1Jw
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने पर उनकी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर बशीर लश्करी को घेर लिया गया था।
घर के अंदर पुलिस को ताहिरा नाम की एक महिला और बुज़ुर्ग मिले। जिसको आतंकियों ने घेर रखा था। पुलिस को देखते ही आतंकियों ने गलीबारी की। जिसके बाद सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। गोलीबारी के दौरान ताहिरा की मौत हो गई।
#Encounter breaks out between security forces and militants in #Anantnag district of #Kashmir, woman killed in the operation: police.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2017
इस मौत के बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी है। सेना ने आशंका जताई थी कि घर के बाहर भी 3 और आतंकी छिपे हो सकते हैं। जिसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अपना ऑपरेशन तेज़ कर दिया था।
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, पुंछ और राजौरी में भारी गोलीबारी, 1 महिला घायल
Source : News Nation Bureau