Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. टनल के ऊपर से आए मलबे और विशाल पत्थरों के कारण पूरा हाईवे बंद हो गया है, जिससे हजारों गाड़ियां और यात्री रास्ते में फंस गए हैं. हाईवे पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जहां आमतौर पर लाखों वाहन गुजरते थे, वहां अब तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
लोग मजबूरी में पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. कई यात्रियों ने बताया कि वे 8 से 9 किलोमीटर तक पैदल चल चुके हैं, क्योंकि किसी भी तरह की ट्रांसपोर्ट सुविधा मौजूद नहीं है. प्रशासन ने यह स्वीकार किया है कि हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में 10 से 15 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है.
रेस्क्यू ऑपरेशन्स में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं. मलबे में कई ट्रक और छोटे वाहन दब चुके हैं, जिनमें जानवरों की भी मौत हो चुकी है. भूस्खलन के चलते पुलों को भी नुकसान हुआ है. ग्राउंड ज़ीरो से आ रही तस्वीरें इस तबाही की गंभीरता को साफ़ बयां करती हैं. हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ये है पोप के चयन की प्रक्रिया, काला औऱ सफेद धुएं की होती है अहम भूमिका