/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/03/earthquake-in-ladakh-35.jpg)
Earthquake in Ladakh( Photo Credit : Social Media)
Ladakh Earthquake: लद्दाख में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी. एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि, 'बुधवार को लद्दाख के लेह में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.10 उत्तर, देशांतर 74.81 पूर्व में 150 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. ये भूकंप लेह में बुधवार सुबह 8:12 बजे आया."
किसी तरह के नुकसान की कोई खबर
इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई गई थी. एनसीएस के मुताबिक, उस भूकंप का केंद्र कार्बी आंगलोंग जिले में 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
An earthquake of magnitude 4.4 on the Richter Scale occurred today at 08:12 IST in Leh, Ladakh: National Center for Seismology pic.twitter.com/hgHokzFqQP
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Source : News Nation Bureau