कुपवाड़ा में भारतीय सेना और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, हथियार सहित नशीले पदार्थ बरामद

Kupwara News: जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस के साथ मिलकर कुपवाड़ा में एक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तंगधार गांव के अमरोही इलाके से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ की  बरामदी की गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kupwara News

Kupwara News: भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस के साथ मिलकर कुपवाड़ा में एक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तंगधार गांव के अमरोही इलाके से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ की  बरामदी की गई. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई विशेष खुफिया इनपुट पर की गई थी.

Advertisment

सेना ने संयुक्त ऑपरेशन में चार पिस्तौल, छह पिस्तौल मैगजीन, लगभग चाKupwaraर किलोग्राम नशीले पदार्थ और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए. भारतीय सेना की चिनार कोर ने आतंक मुक्त कश्मीर के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई एसएसपी कुपवाड़ा गुलाम जिलानी ने कहा सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हवाला चैनल को पूरी तरह बंद कर दिया है. हवाला चैनल बंद होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हथियार सहित नशीले पदार्थ जब्त

जिलानी ने कहा, "कश्मीर में हिंसा की मशीन को चालू रखने के लिए सीमा पार से लगातार हथियारों और गोला-बारूद समेत ड्रग्स की तस्करी की जा रही है, लेकिन सुरक्षा बल इस खतरे से निपटने के लिए भी तैयार हैं." कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब अमरोही इलाके में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

तलाशी अभियान में भारतीय सेना ने ड्रग्स और हथियार जब्त किए. बता दें कि इससे पहले कुपवाड़ा में ड्रग तस्करों की दो आवासीय संपत्तियों को जब्त कर लिया था. पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र करनाह में पहली बार नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी. 

jammu-kashmir Kupwara
      
Advertisment