/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/kulgam-encounter-35.jpg)
Kulgam Encounter( Photo Credit : Social Media)
Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को दो स्थानों पर शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं जबकि दो जवान भी शहीद हो गए हैं. बता दें कि आतंकवाद विरोधी अभियान शनिवार दोपहर में शुरू हुआ था. पहला एनकाउंटर कुलगाम के मुदरघम और दुसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिन्निगम इलाकों में शुरू हुई थी. मारे गए आतंकी आतंकी संगठबन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे.
इन मुठभेड़ को लेकर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने कहा कि, इन क्षेत्रों में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशिष्ट खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन शुरू किए गए थे. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), कश्मीर, विधि कुमार बर्डी ने कहा, "फ्रिसल चिन्निगम में चार आतंकवादी मारे गए हैं, घटनास्थल पर उनके शव देखे गए हैं. दूसरी ओर से भारी गोलीबारी के कारण हमने शव नहीं निकाले, आतंकियों को प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा रहा है."
#WATCH | Kulgam, Jammu and Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Frisal Chinnigam area of Kulgam district.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IQUG9JFz8O
— ANI (@ANI) July 7, 2024
कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन के अंजाम तक पहुंचने में समय लगेगा. उन्होंने कहा, "एक बार ऑपरेशन खत्म हो जाए तब आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी." उन्होंने ऑपरेशन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाकों की घेराबंदी की. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलना शुरू कर दी और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
Four terrorists have been killed in the ongoing operations in Jammu and Kashmir's Kulgam since yesterday. Two Indian Army soldiers also lost their lives in the encounter. The operations are still on. More details awaited: Defence officials pic.twitter.com/lWpsTwCV0X
— ANI (@ANI) July 7, 2024
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोकी, जानें अब तक कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
अधिकारियों के मुताबिक, पहली मुठभेड़ कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में शुरू हुई. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ के डेढ़ घंटे बाद फ्रिसल चिन्निगम इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां अब तक चार आतंकी मारे गए हैं.
Source : News Nation Bureau