जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आंतकी हमले हो गया है. हमले में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. हमले के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे को बीच में रद्द करके वापस दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी ने एनएसए डोभाल, विदेश मंत्री जयशंकर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
आतंकी हमले के हमले में अब क्या-क्या होगा, आइये जानते हैं…
पहला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान, कई केंद्रीय मंत्री, एनएसए अजित डोभाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.
दूसरा- सीसीएस बैठक के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्तमान में कश्मीर में हैं. इस दौरान, वे थोड़ी देर में पहलगाम जाएंगे. वे उस इलाके का जायजा लेेंगे, जहां आतंकी हमला हुआ था.
तीसरा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई परेशान है. इस बीच, जम्मू के चैंबर एंड बार एसोसिएशन ने अनंतनाग में पूर्ण बंद का ऐलान किया है. बंद कामयाब भी होता दिख रहा है.
चौथा- आंतकी हमले के कारण देश भर के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई में हाईअलर्ट है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पांचवा- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ कर्नाटक के शिवमोगा के रहने वाले हैं., उनके घर पर परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें, मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने 18 साल के बेटे अभि के साथ कश्मीर गए थे. पल्लवी और अभि दोनों सुरक्षित हैं. दोनों अधिकारियों के देखरेख में हैं.
छठवां- आंतकी हमले के बाद से भारतीय सेना एक्टिव हो गई है. सेना का तलाशी अभियान शुरू हो गया है. सेना चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है. आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए भी मौके पर पहुंच गई है. एनआईए घटना की हर एक एंगल से जांच कर रही है.