हिंसा के बीच महबूबा सरकार ने पुलिस के जवानों को दी घर नहीं जाने की सलाह, आतंकियों के हमले के बाद जारी हुई एडवाइजरी

कश्मीर में हिंसा के बीच डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि वह कुछ महीनों तक अपने पैतृक घर नहीं जाएं।

कश्मीर में हिंसा के बीच डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि वह कुछ महीनों तक अपने पैतृक घर नहीं जाएं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हिंसा के बीच महबूबा सरकार ने पुलिस के जवानों को दी घर नहीं जाने की सलाह, आतंकियों के हमले के बाद जारी हुई एडवाइजरी

जम्मू-कश्मीर पुलिस (फोटो-PTI

कश्मीर में हिंसा के बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि वह कुछ महीनों तक अपने घर नहीं जाएं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जारी एडवाइजरी में कहा कि विभिन्न टीमों के प्रमुख अपने अधिकारियों और साथियों को खतरे के बारे में जानकारी देंगे, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisment

पिछले कुछ दिनों में दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और कुलगाम में पुलिस कर्मियों के परिवारों पर हमले हुए हैं। रविवार को श्रीनगर के रैनावारी में सीआरपीएफ दल पर पेट्रोल बम फेंका गया था। जिसके बाद एडवाइजरी जारी की गई है।

और पढ़ें: मानव ढाल मामले में सेना को मिलेगा मोदी सरकार का साथ, पुलिस दर्ज कर चुकी है FIR

पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, 'इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मद्देनजर पुलिसकर्मियों और खासकर दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले पुलिसकर्मियों को अपने घर जाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। उनको अगले कुछ माह तक अपने घर जाने से बचना चाहिए क्योंकि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।'

और पढ़ें: कश्मीर के बटमालू फायरिंग मामले में बीएसएफ जवान के खिलाफ दर्ज FIR

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Police violence kashmir
      
Advertisment