/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/21/Armyu-58-5-30.jpg)
20 घंटे से सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है,
जम्मू कश्मीर बारामूला में 20 घंटे से सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें सेना के 7 जवानों के घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं भारतीय सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
बता दें कश्मीर घाटी में गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए. पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली. पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा जिले के हाजीन इलाके में आतंकियों के होने के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.
छिपे हुए आतंकियों ने मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बल सावधानी से ऑपरेशन चला रहे हैं क्योंकि बताया जाता है कि आतंकी जिस घर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे हैं वहां दो नागरिक फंसे हुए हैं."
Source : News Nation Bureau