जम्मू कश्मीर में आतंकियों की खूनी होली : तीन जगहों पर जारी है एनकाउंटर

पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली.

पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की खूनी होली : तीन जगहों पर जारी है एनकाउंटर

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए हैं.

कश्मीर घाटी में गुरुवार को तीन जगहों पर आतंकियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों से मिली. पहले सोपोर शहर में मुठभेड़ की जानकारी मिली और बाद में बांदीपुरा और बारामूला जिलों से भी मुठभेड़ की रिपोर्ट मिली. पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा जिले के हाजीन इलाके में आतंकियों के होने के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

Advertisment

छिपे हुए आतंकियों ने मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बल सावधानी से ऑपरेशन चला रहे हैं क्योंकि बताया जाता है कि आतंकी जिस घर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे हैं वहां दो नागरिक फंसे हुए हैं."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए सेना तैयार: आर्मी चीफ

हाजीन को कभी आतंकियों के नियंत्रण से मुक्त इलाका माना जाता था. दूसरी मुठभेड़ बारामूला जिले के कांडी इलाके में शुरू हुई जहां सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इससे पहले बुधवार को अंधेरा होने से तलाशी रद्द कर दी गई थी.

अधिकारी ने कहा, "कांडी में जैसे ही तलाशी शुरू की गई आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर सोपोर के वारपोरा इलाके में ग्रेनेड फेंकने से वहां गुरुवार को थानाध्यक्ष और उनके सुरक्षा गार्ड और एक नागरिक घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "दोनों पुलिसकर्मियों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है." अधिकारी ने बताया कि सोपोर की मुठभेड़ में एक नागरिक की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे भी अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है. एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा रद्द कर दी है.

Source : IANS

Terrorists Kashmir valley imran-khan pakistan PM modi Baramulla indian-army
Advertisment