जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 3 आंतकवादियों को मार गिराया। इनमें दो विदेशी हैं। पुलिस ने कहा कि उत्तरी जिले गंदरबल में स्थित हदूरा गांव में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो विदेशी आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में मारे गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), 5 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने अभियान को अंजाम दिया।' छह घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में सुरक्षाबलों में से कोई हताहत नहीं हुआ।
हदूरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की।
इसके अलावा सेना ने मंगलवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में भी एक आतंकवादी को मारा गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि घटना सुंदरबनी सेक्टर में हुई।
और पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए की गई100 एकड़ जमीन की पहचान
उन्होंने कहा, 'नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों को आतंकवादी नजर आए। उन्होंने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर ऑटमेटिक हथियारों से हमला किया। अभियान में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि शेष पाकिस्तान की ओर भाग गए।'
और पढ़ें: पाक के पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा,कश्मीर मुद्दे को सुलझाए बिना भारत-पाक के बीच शांति संभव नहीं
Source : IANS