कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) ने हुरियत कान्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को उन्होंने एक ओडियो मैसेज जारी करते हुए इसका ऐलान किया. गिलानी ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के बारे में सभी तो बता दिया है. गिलानी ने इस्तीफे के पीछे हुरियत कान्फ्रेंस के मौजूदा हालात को कारण बताया.
/newsnation/media/post_attachments/c17dbcbbf76b76744795a462b9dc2c42e7daf0c0fc6b9789d308991bc6fef4ce.jpg)
गिलानी को ऑडियो मैसेज
एक छोटे से ऑडियो मैसेज में गिलानी ने कहा, ' हुरियत कान्फ्रेंस के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने हुरियत के सारे फॉर्म से अलग होने का फैसला किया है. फैसले के बारे में हुरियत के सारे लोगों को चिट्ठी लिखकर कर सूचना दे दी गई है.'
Source : News Nation Bureau