श्रीनगर के घंटा घर चौक पर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के घंटा घर चौक पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के घंटा घर चौक पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
श्रीनगर के घंटा घर चौक पर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के घंटा घर चौक पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. कहा जा रहा है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. यह बताया जा रहा है कि आतंकियों ने यह हमला किया है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू कर दी गई है. इलाके की नाकेबंदी कर सघन जांच की जा रही है. वहीं, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गगरान इलाके में भी ग्रेनेड से हमला किया गया. यह हमला पुलिस के कैंप पर किया गया लेकिन, इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

Advertisment

इससे पहले गुरुवार को भी आतंकियों ने ग्रेनेड से बड़ा हमला किया था जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. हमला श्रीनगर के राजबाग इलाके में हुआ था.

हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी. घायलों को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया. घायलों में कुछ सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे जिनका सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

srinagar jammu-kashmir grenade-attack Lal Chowk Ghanta ghar Chowk
Advertisment