सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला (फाइल फोटो- पीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में बिजबेहारा के पास कुछ आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलियों से हमला कर दिया है। हालांकि अब तक किसी के भी घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है। सुरक्षाकर्मी इस हमले के बाद से काफी सकते में हैं।
बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकी मारे गए थे। इस घटना के बाद से घाटी में काफी रोष फैल गया था। संभावना जताई जा रही है कि कहीं ये बदले की कार्रवाई तो नहीं हुई है।
हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
J&K: Terrorists fire upon Army vehicle near Bijbehara in Anantnag district. No injuries reported so far
— ANI (@ANI_news) June 18, 2017
बता दें कि लश्कर आंतकवादियों ने बदला लेने के इरादे से शुक्रवार शाम को एक पुलिस जीप पर हमला कर दिया और थाना प्रभारी सहित छह पुलसिकर्मियों की हत्या कर दी और उनके शवों को साथ बर्बरता की।
प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर और घाटी में अन्य संवेदनशील जगहों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि अलगाववादियों ने लश्कर आतंवादियों के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है।
कश्मीर: लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में शामिल हुए कई हथियारबंद आतंकी, हवा में दागी गोलियां
Source : New State Bureau