जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है. इस हमले में एक SPO शहीद हो गया है, जबकि पुलिस के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है. इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. हालांकि यह किस आतंकी संगठन का काम है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पुलिस ने कहा कि मेंढर तहसील के गलुटा गांव में ग्रामीणों ने उन पर पत्थरों से हमला किया, जिसमें दो कांस्टेबल और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूत्रों ने कहा कि पुलिस की टीम किसी जांच के सिलसिले में गांव गई थी. घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Source : News Nation Bureau