/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/01/31-ArmyN.jpg)
पांथा चौक पर पुलिस गाड़ी पर घात लगाकर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। पांथा चौक पर किये गए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं 3 अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सुरक्षाबलों पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह ड्यूटी कर मुख्यालय लौट रहे थे।
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार शाम की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया।
J&K: Terrorists attack a bus of security personnel at Pantha Chowk. Five policemen injured. More details awaited. pic.twitter.com/IIvDcO0EIo
— ANI (@ANI) September 1, 2017
An Assistant Sub-Inspector of BSF lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Jammu and Kashmir's Poonch, today evening. pic.twitter.com/rWVHZu9vNA
— ANI (@ANI) September 1, 2017
Source : News Nation Bureau