logo-image
लोकसभा चुनाव

श्रीनगर: पांथा चौक पर पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर के पांछा चौक पर आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 4 जवान जख्मी हो गए। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

Updated on: 01 Sep 2017, 11:58 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। पांथा चौक पर किये गए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं 3 अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सुरक्षाबलों पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह ड्यूटी कर मुख्यालय लौट रहे थे।

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार शाम की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया।