J&K Terrorist Attack: बारामूला में आतंकी हमला, सेना के दो जवान शहीद, दो सिविलियन पोर्टर की भी गई जान

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में घायल सेना के दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया. इस हमले में दो सिविलियन पोर्टर की भी मौत हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Terrorist Attack 25 October

बारामूला में आतंकी हमला (Social Media)

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में घायल सेना के दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस आतंकी हमले में दो सिविलियन पोर्टर की भी मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार शाम बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी थी.

Advertisment

इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर कसा शिकंजा, NIA ने घोषित किया मोस्ट वांटेड, 10 लाख का इनाम भी घोषित

शांत इलाके में हुआ हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ये हमला ऐसे इलाके में हुआ है जिसे सामान्य तौर पर आतंक मुक्त माना जाता है. बता दें कि गुलमर्ग और बूटा पाथरी जैसे घाटी के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है. आतंकियों ने गुरुवार को इसी इलाके में सेना के वाहन को निशाना बनाया.

 

रविवार को प्रवासी श्रमिकों पर किया था हमला

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कई बार हमला किया है. जिसमें रविवार को हुआ गैर कश्मीरी श्रमिकों पर हमला भी शामिल है.  20 अक्टूबर यानी रविवार को आतंकवादियों ने गांदरबल जिले में एक इंफ्रा कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था. इस हमले में 6 प्रवासी श्रमिकों समेत सात लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में एक कश्मीरी डॉक्टर भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात से LAC पर बदले हालात, देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट शुरू

गुरुवार की सुबह यूपी के मजदूर को बनाया था निशाना

इसके बाद कल यानी गुरुवार सुबह एक बार फिर से आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक को निशाना बनाया. गुरुवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभम कुमार नाम के एक श्रमिक को गोली मार दी थी. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसके बाद शाम को आतंकियों ने बारामूला में सेना के वाहन पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Live Updates: दाना तूफान ने ओडिशा में मचाई तबाही, 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहीं हवाएं

Baramulla Attack Terrorist attack in Jammu Kashmir Jammu kashmir terrorist attack terrorist-attack
      
Advertisment