/newsnation/media/media_files/2025/03/23/qdMyit1m159z8EuxJUr5.jpg)
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (ANI)
J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को एक बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 17 लोग घायल भी हुए हैं. जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा गांदरबल जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को जिले के गुंड कांगन इलाके में एक टोयोटा एटियोस कार एक बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हुए हैं.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गया और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई थी. जिसमें कई यात्री फंस गए. राहत बचाव दल से बमुश्किल से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH | J&K: Three tourists and a local driver from Lasjan died and 17 injured in a road accident in Gund area of Kangan in Central Kashmir's Ganderbal district. pic.twitter.com/IMLsDCsRml
— ANI (@ANI) March 23, 2025
दो घायलों की हालत नाजुक
डॉ. अर्शिद रसूल बाबा ने बताया कि, "लगभग 21 घायलों को अस्पातल लाया गया था. उनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हैं और 11 को रेफर किया गया है. 5-6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है."
#WATCH | Dr Arshid Rasool Baba says, "...Around 21 patients came to us, 4 of them died...17 people are injured and 11 have been referred...5-6 people are under observation. They are stable but under observation..." pic.twitter.com/uDKfV9Tl7Y
— ANI (@ANI) March 23, 2025
शनिवार को रामबन में हुआ था हादसा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. शनिवार यानी 22 मार्च को भी एक हादसा हुआ था. जहां रामबन इलाके में सब्जियां लेकर जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. दोनों मरने वाले चालक और सह चालक थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इरशाद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे. इसी दौरान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बैटरी चश्मा के पास हादसा हो गया.