/newsnation/media/media_files/2025/03/11/yk0X632K6nAd6RMdkwql.jpg)
जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा Photograph: (ANI)
J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के रियासी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गया. बताया जा रहा कि रियासी जिले में मंगलवार सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि टेम्पो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद राहत बचाव अभियान चलाया गया.
4 लोगों की मौके पर मौत, 10 घायल
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर जम्मू से सांगलीकोट जा रहा था. इसी दौरान वह रियासी जिले के माहोर में हादसे का शिकार हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: 3 died, 10 injured after a tempo traveller en route from Jammu to Sanglikot met with an accident in Mahore, Reasi district. 4 critically injured individuals have been referred to Government Medical College (GMC) Jammu for advanced treatment. Local… pic.twitter.com/jUkSGnCxpA
— ANI (@ANI) March 11, 2025
शनिवार को पुंछ में भी हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. जहां मंडी तहसील के धडा फतेहपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में वाहन चालक घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक तो तुरंत राजा सुखदेवस सिंह जिला अस्पताल पुंछ में भर्ती कराया था. जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है. 25 वर्षीय चालक शाहबाज अहमद फतेहपुर मंडी का करने वाला है.
ये भी पढ़ें: Aman Sahu Encounter: पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साहू ढेर, डीजीएम हत्या मामले में था शामिल