/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/11/jk-68.jpg)
Jammu kashmir ( Photo Credit : ANI)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारी बारिश के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज की रिटेनिंग वॉल गिर गई, जिसमें दब कर एक व्य​​क्ति की मौत हो गई. राजौरी मुख्यालय के डिप्टी एसपी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने मलबे से एक स्थानीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. जबकि घटनास्थल पर फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने कहा कि मलबा हटाने में सेना की भी मदद ली जा रही है. वहीं, इस हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
J&K | Retaining wall of Govt Medical College collapsed in Rajouri due to heavy rainfall; one dead
We have recovered a body of a local person from the debris. Rescue operation is underway. Army is also helping in removing the rubble: Vinod Kumar, Dy SP, Rajouri HQ pic.twitter.com/enmgcA6ojc
— ANI (@ANI) July 11, 2021
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us