New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/23/jammu-fire-67.jpg)
Jammu fire( Photo Credit : ANI)
Jammu Fire: गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं आम बात हो जाती है. पिछले कुछ दिनों में देशभर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसी ही एक मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है. जहां जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके के एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उसके आसपास रिहायशी इलाका है. जिसके चलते लोग दहशत में आ गए हैं.
Advertisment
#WATCH | Jammu, J&K: A fire breaks out at a scrapyard in the Trikuta Nagar area. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/6J9iEafcio
— ANI (@ANI) June 23, 2024
Source : News Nation Bureau
Trikuta Nagar area
fire breaks out at a scrapyard
Fire in Jammu
Jammu Fire
jammu kashmir fire
pune fire news