logo-image

जम्मू-कश्मीर: LG मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा को 5 अगस्त तक समाप्त करने के दिए संकेत

जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा का 5 अगस्त को समापन हो सकता है। इस बात के संकेत जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने दिए है

Updated on: 03 Aug 2022, 12:45 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा का 5 अगस्त को समापन हो सकता है। इस बात के संकेत जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने दिए है। अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक के एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं से अपील की है की वो 5 अगस्त से पहले पहले अपनी इस साल की अमरनाथ यात्रा को समाप्त कर लें ।लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा है की इस तरह के संकेत मिल रहे है की 5 अगस्त के बाद जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले भी लगातार अलग अलग इलाकों में बारिश के कारण लोगो को मुश्किलें आ रही हैं। इसके साथ गर्मी बढ़ने के कारण शिव लिंग का वो स्वरूप भी नहीं रहा है। ऐसे में सभी देश भक्त श्रद्धालुओं को उन्होंने 5 अगस्त से पहले अपनी यात्रा को विराम लगाने के बारे में सोचने को कहा है। 

अगर अमरनाथ यात्रा की बात करे तो इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी जो 11 अगस्त तक चलने की बात थी। 43 दिनों तक ये यात्रा चलनी थी ऐसे में अब अगर 5 अगस्त को समाप्त होती है तो इसकी अवधि 37 दिन की रह जायेगी। फिलहाल जम्मू कश्मीर प्रशासन या फिर श्राइन बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है । लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की गवर्नर की अपील के बाद यात्रा का समापन 5 अगस्त के आस पास कभी भी हो सकता है। 

वही अगर इस साल हुई अमरनाथ यात्रा की बात करे तो अब तक यात्रा 3 लाख से ज्यादा यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है। अब तक की पूरी यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चली है। जरूर मौसम की मार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी है । खास तौर पर इस साल बादल फटने के चलते एक बाद नुकसान भी इस साल अमरनाथ में देखा गया है। ऐसे में लेफ्टिनेंट गवर्नर नही चाहते की आगे मौसम के कारण श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े इसलिए उन्होंने बाबा के भक्तो से यात्रा को जल्द खत्म करने की अपील की है