New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/jammu-kashmir-encounter-92.jpg)
jammu kashmir encounter( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
jammu kashmir encounter( Photo Credit : News Nation)
Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. फिलहाला अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया.
#WATCH | J&K: Encounter underway between terrorist and security personnel in Karhama Kunzer area of Baramulla
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/9YvsH1nADA
— ANI (@ANI) May 6, 2023
सुरक्षाबलों ने इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए आतंकी और उसके संगठन की पहचान करने में जुटी है.वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के ही राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. कल हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे.
#WATCH | Baramulla encounter: Information was received about some suspicious movement. A cordon and search operation was launched and during that firing was done towards us and in retaliatory firing one terrorist of LeT has been killed. Our forces are alert in view of G20 Summit… pic.twitter.com/1i1ld637EG
— ANI (@ANI) May 6, 2023
बारामूला SSP आमोद अशोक नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमें सूचना मिली थी कि करहामा गांव में कुछ संदिग्ध हो रहा है. तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी मारा गया है, वह लश्कर-ए-तैयबा से था. हमने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। G20 को लेकर हमारी फोर्स अलर्ट पर है.
Source : News Nation Bureau