Pulwama Encounter (Photo Credit: ANI)
New Delhi:
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में 1 से 2 आतंकी छिपे हुए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में चल रही है. इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है. बता दें कि घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान लगातार अभियान चला रहा है.
इस बीच कई बार सुरक्षा बलों की आतंकियों के मुठभेड़ हो जाती है. बता दें कि इलाके में आतंकी गतिविधियों का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की और ये कुछ ही देर में मुठभेड़ में बदल गई.
#WATCH | J&K: Encounter underway at Parigam area of Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) November 11, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/7k49FxmX0p pic.twitter.com/UdMXvh1j9X
घाटी में आए दिन होती है मुठभेड़
बता दें कि कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आए दिन मुठभेड़ होती है. बीते दिनों ही कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था. ये आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएएस का सदस्य बताया गया था.