/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/03/jammu-and-kashmir-27.jpg)
Jammu and Kashmir( Photo Credit : ANI)
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रिशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस और सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. दरअसल, आतंकवादियों ने अगलार ज़ैनापोरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिससे दो गैर-स्थानीय लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर की शोपियां पुलिस ने दी है.
रिशीपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी
J&K | Encounter underway in Rishipora area of Anantnag. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time.) pic.twitter.com/f5u9BmnoA3
— ANI (@ANI) June 3, 2022
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. तभी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालंकि आतंकी किस संगठन से ताल्लुक रखते हैं अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रही है.
Source : News Nation Bureau