/newsnation/media/media_files/2025/04/24/1ce55KOHeKwCAGtOB1NA.jpg)
उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद Photograph: (X@Whiteknight_IA)
J&K Encounter: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद गुरुवार को उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो जवान घायल हो गए. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस मुठभेड़ में 6 पैरा एसएफ के हवलदार झंटू अली शेख ने सर्वोच्च बलिदान दिया. इस बारे में भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी है.
व्हाइट नाइट कोर ने किया पोस्ट
इस संबंध में व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें व्हाइट नाइट कोर ने लिखा, व्हाइट नाइट कोर्प और सभी रैंक 6 पैरा एसएफ के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.
#GOC#WhiteKnightCorps and all ranks salute #Braveheart Hav Jhantu Ali Shaikh of 6 PARA SF, who made the supreme #sacrifice during a counter #terror#operation.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 24, 2025
His indomitable courage and the valour of his team will never be forgotten.
We stand in solidarity with the bereaved… pic.twitter.com/BzogemMct9
सुरक्षा बलों को मिली थी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना
बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान हवलदार झंटू अली शेख बुरी तरह से जख्मी हो गए.
J&K | Anantnag Police announces a reward of Rs 20 lakhs on information leading to the arrest of Pakistan nationals and LeT terrorists Adil Hussain Thoker, Ali Bhai and Hashim Musa, who were involved in the attack on tourists in Baisaran, Pahalgam on 22nd April pic.twitter.com/dfD9nbvBZj
— ANI (@ANI) April 24, 2025
उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षा बल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. तीनों आतंकवादियों के ऊपर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.