J&K; Encounter: पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद दो घायल

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो जवान घायल हो गए.

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो जवान घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Udhampur encounter 24 April

उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद Photograph: (X@Whiteknight_IA)

J&K Encounter: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद गुरुवार को उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो जवान घायल हो गए. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस मुठभेड़ में 6 पैरा एसएफ के हवलदार झंटू अली शेख ने सर्वोच्च बलिदान दिया. इस बारे में भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी है.

व्हाइट नाइट कोर ने किया पोस्ट

Advertisment

इस संबंध में व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें व्हाइट नाइट कोर ने लिखा, व्हाइट नाइट कोर्प और सभी रैंक 6 पैरा एसएफ के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.

सुरक्षा बलों को मिली थी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना

बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान हवलदार झंटू अली शेख बुरी तरह से जख्मी हो गए.

उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षा बल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. तीनों आतंकवादियों के ऊपर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

Encounter in jammu kashmir Jammu Kashmir News Udhampur Encounter j&k encounter
Advertisment