J&K;: किश्तवाड़ हादसे में 32 शव बरामद , पीएम मोदी ने जताया दुख

Kishtwar Cloudburst Live Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार (14 अगस्त) को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

Kishtwar Cloudburst Live Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार (14 अगस्त) को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Kishtwar Cloudburst

किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही Photograph: (Social Media)

Kishtwar Cloudburst Live Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डेर उप-मंडल के चिशोती गांव में गुरुवार दोपहर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. अब तक यहां 32 लोगों के मारे जाने की खबर है और 50 से अधिक लोगों का रेस्क्यू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की ये घटना तीर्थयात्रा मार्ग पर हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार वहां बड़े पैमाने पर टेंट लगे थे.

  • Aug 14, 2025 17:14 IST

    किश्तवाड़ बादल फटने पर पीएम मोदी ने जताया दुख

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई मौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ' मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी हैं. जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.



  • Aug 14, 2025 15:55 IST

    NDRF की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना

    जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. शाह ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा और शीघ्र मदद का भरोसा दिया है.



  • Advertisment
  • Aug 14, 2025 15:18 IST

    किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Kishtwar Cloudburst Live Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार दोपहर बादल फटने से अचानक बाढ़ गई. कई लोग सैलाब में बह गए. जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना सामने नहीं आई है.



  • Aug 14, 2025 14:36 IST

    जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा ने दी ये जानकारी

    Kishtwar Cloudburst Live Update: किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक आई बाढ़ पर जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और पद्दर-नागसेनी के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "अभी हमारे पास कोई आंकड़ा नहीं है, लेकिन वहां भारी नुकसान की आशंका है. फिलहाल हमारे पास कोई संख्या या डेटा नहीं है. यात्रा जारी होने के कारण, इलाका भीड़भाड़ वाला है. मैं उपराज्यपाल से बात करूंगा और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीम की मांग करूंगा."



  • Aug 14, 2025 14:33 IST

    किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Kishtwar Cloudburst Live Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में गुरुवार दोपहर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है. ये घटना मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु पर हुई है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.



  • Aug 14, 2025 14:29 IST

    उपराज्यपाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

    Kishtwar Cloudburst Live Update: वहीं किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने ने नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया है.

    उपराज्यपाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को और तेज़ करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है."



  • Aug 14, 2025 14:26 IST

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त से की बात

    Kishtwar Cloudburst Live Update: किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की.

    केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "चोसिटी इलाके में भीषण बादल फटने की खबर है, जिससे भारी जनहानि हो सकती है. प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. नुकसान का आकलन और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है. मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट मिल रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी."



jammu kashmir news in hindi Kishtwar Cloudburst Jammu Kashmir Cloudburst Kishwar Flash Flood
Advertisment