जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में मिली जवान की लाश, पुलिस को हत्या की आशंका

मृत जवान का नाम इरफ़ान अहमद डार बताया गया है जो साज़न गांव का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक डार छुट्टी पर थे और शुक्रवार से ही लापता थे।

मृत जवान का नाम इरफ़ान अहमद डार बताया गया है जो साज़न गांव का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक डार छुट्टी पर थे और शुक्रवार से ही लापता थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में मिली जवान की लाश, पुलिस को हत्या की आशंका

प्रादेशिक सेना के जवान की मिली लाश (एएनआई)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक 23 वर्षीय प्रादेशिक सेना के जवान की लाश मिली है। मृत जवान का नाम इरफ़ान अहमद डार बताया गया है जो साज़न गांव का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक डार छुट्टी पर थे और शुक्रवार से ही लापता थे।

Advertisment

पुलिस को शक़ है कि इरफान अहमद डार का पहले अपहरण किया गया और बाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने बताया कि डार का मृत शरीर शोपियां ज़िला स्थित वुथमुल्ला गांव के कीगाम से मिला है। उन्हें स्थानीय निवासियों ने मृत शरीर पाये जाने की ख़बर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल जवान के शरीर पर किसी तरह के गोली लगने या घाव के निशान नहीं पाया गया हैं। जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

पाकिस्तान ने हाफिज की रिहाई को सही ठहराया, कहा- भारत का आरोप निराधार

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Shopian Territorial Army jawan killed
      
Advertisment