कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुए एक विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके वे वहां पहुंच गए.
कुलगाम जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारो इलाके के एक घर में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लारो गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया.
One civilian, Ubaid Laway son of Mohd Maqbool Laway of Laroo died. We request civilians not to visit the site again: J&K police on Kulgam encounter https://t.co/WVwtBttoCV
— ANI (@ANI) October 21, 2018
और पढ़ें: सबरीमाला मंदिर पर घमासान जारी, कपाट बंद होने से पहले महिलाओं को प्रवेश करने से आज भी रोका
गौरतलब है कि इस ऑपरेशन के दौरान मकान में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ को खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुलगाम में तनाव को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
Source : News Nation Bureau