जम्मू में तैनात अपने पति की मौत के सदमे से विक्षुब्ध महिला ने रांची के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह एक कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, रांची से 40 किलोमिटर दूर अपने गांव चन्नो में 29 वर्षीय बजरंग भगत की पत्नी मनीता उरांव ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली.
बजरंग भगत की 30 दिसंबर को जम्मू में मौत हो गई थी. 1 जनवरी को उसका शव गांव लाया गया था. गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाना था. मनीता पति की मौत के बाद से सदमे में थी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. उनके बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सामने आया दो मंत्रियों का नाम
ग्रामीणों के अनुसार, शादी के दो साल के बाद भी बच्चा नहीं होने के चलते मनीता की ननद उसे सुनाया करती थी. पुलिस ने कहा कि अपने पति की मौत के बाद उसने खुद को असहाय पाया और खुदकुशी करने का निर्णय लिया. वर्ष 2012 में बजरंग भारतीय सेना में शामिल हुए थे. तीन महीने पहले ही महाराष्ट्र से जम्मू में उनकी तैनाती हुई थी. बिस्तर से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इसकी मौत की जांच शुरू कर दी है.
Source : News State